Current affairs imp Question
FOR MORE MATERIAL PLEASE VISIT OUR BLOG DAILY...
FOR RECENT UPDATES LIKE OUR PAGE ON FACEBOOK ''EXAMRAAHI''
=================================================================
मुंबई स्थित निम्नलिखित में से किस रेलवे स्टेशन पर सभी पदों के लिए महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है ?
1. वाशी रेलवे स्टेशन
2. माटुंगा रेलवे स्टेशन
3. कल्याण रेलवे स्टेशन
4. बांद्रा रेलवे स्टेशन
5. अंधेरी रेलवे स्टेशन
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर -2. माटुंगा रेलवे स्टेशन
स्पष्टीकरण:महिलाओं द्वारा संचालित पहला रेलवे स्टेशन बना माटुंगा, सभी पदों पर महिला कर्मचारी
मध्य रेलवे ने माटुंगा स्टेशन पर सभी पदों के लिए महिला कर्मचारियों को नियुक्त किया है। माटुंगा स्टेशन देश का पहला महिला विशेष रेलवे स्टेशन बन गया है।
i.भारतीय रेलवे ने देश के निर्माण में महिलाओं की भूमिका को और सशक्त बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है।
ii.माटुंगा स्टेशन पर करीबन 30 महिला कर्मचारियों का स्टाफ है, जिनमें 11 बुकिंग क्लर्क्स, 7 टिकट कलेक्टर्स, 2 चीफ बुकिंग अडवाजर्स, 5 रेलवे पुलिसकर्मी, 5 पॉइंट पर्सन, 2 अनाउंसर्स और एक स्टेशन मैनेजर हैं।
iii.स्टेशन प्रबंधक ममता कुलकर्णी की देखरेख में ये सभी महिला कर्मचारी काम कर रही हैं। आपको बता दें कि ममता कुलकर्णी 1992 में मुंबई की पहली महिला स्टेशन मास्टर बनीं थीं।
=================================================================
किस राज्य के तीन बार मुख्यमंत्री रहे नर बहादुर भंडारी का हाल ही में निधन हुआ है ?
1. असम
2. मणिपुर
3. अरुणाचल प्रदेश
4. सिक्किम
5. त्रिपुरा
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 4. सिक्किम
स्पष्टीकरण:सिक्किम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे नर बहादुर भंडारी का निधन
सिक्किम के तीन बार मुख्यमंत्री रहे 78 वर्षीय नर बहादुर भंडारी का लंबी बीमारी के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में निधन हो गया।
i.वह काफी समय से रीढ़ की हड्डी में संक्रमण से पीडि़त थे।
ii.उनका जन्म पश्चिम सिक्किम में सोरेंग महकमा के मालबासे में हुआ था।
iii.वह शिक्षक के पेशे से सक्रिय राजनीति में आए थे।
iv.वह 1979, 1984 व 1989 में राज्य के मुख्यमंत्री बने। 1984 में नर बहादुर भंडारी लोकसभा व विधानसभा का चुनाव साथ जीते थे।
=================================================================
चालान बनाने जैसी कर अनुपालन विषयों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने छह महीने में कितने युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है ?
1. 2 लाख युवक
2. 4 लाख युवक
3. 6 लाख युवक
4. 8 लाख युवक
5. 10 लाख युवक
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 2 लाख युवक
स्पष्टीकरण:सरकार द्वारा जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरूआत की गई
चालान बनाने जैसी कर अनुपालन विषयों को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने छह महीने में दो लाख युवाओं के कौशल को विकसित करने के लिए जीएसटी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया है.
प्रमुख बिंदु :
i.लोगों को प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) के तहत प्रशिक्षित किया जाएगा.
ii. नया प्रशिक्षण पाठ्यक्रम विभिन्न व्यवसायों में नए कर व्यवस्था के तहत पंजीकरण और कर देयता की गणना जैसे क्षेत्रों में सहायता के लिए जीएसटी प्रशिक्षित पेशेवरों की जरूरतों को पूरा करेगा.
iii. कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्रालय ने कौशल भारत मिशन की दूसरी वर्षगांठ पर देशभर में 100 जीएसटी प्रशिक्षण केंद्रों, 51 प्रधानमंत्री कौशल केंद्रों और 100 योग प्रशिक्षण केंद्रों का उद्घाटन किया।
=================================================================
विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के अनुसार, भविष्य में प्रत्येक कितने किलोमीटर की दूरी पर पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया जाएगा ?
1. 125 किलोमीटर
2. 100 किलोमीटर
3. 75 किलोमीटर
4. 50 किलोमीटर
5. 25 किलोमीटर
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 50 किलोमीटर
स्पष्टीकरण:देश में हर 50 किमी पर एक पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा
विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर के अनुसार, भविष्य में प्रत्येक 50 किमी की दूरी पर पासपोर्ट सेवा केंद्र बनाया जाएगा.
i.अकबर ने उत्तरी कोलकाता के बीडन स्ट्रीट पोस्ट ऑफिस में पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्धाटन करने के बाद यह बात कही.
ii.केंद्रीय मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये नाडिया जिले के कृष्णानगर में भी एक पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन किया है.
=================================================================
भारत ने फालुन गोंग या फालुन दाफा जो एक उच्च स्तर का चीनी साधना अभ्यास है ,कब मनाया ?
1. 12 जुलाई
2. 13 जुलाई
3. 14 जुलाई
4. 15 जुलाई
5. 16 जुलाई
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 15 जुलाई
स्पष्टीकरण:भारत ने 15 जुलाई 2017 को फालुन गोंग मनाया
फालुन गोंग या फालुन दाफा एक उच्च स्तर का चीनी साधना अभ्यास है जो ब्रह्मांड की प्रकृति — सत्य, करुणा और सहनशीलता पर आधारित है.यह 15 जुलाई को भारत की राजधानी दिल्ली में एक परेड और मानव वर्ड फॉर्मेशन के साथ मनाया गया।
i.इस आयोजन का आयोजक भारत का फलुन दाफा एसोसिएशन है, जो कि भारत में फालुन गोंग को पढ़ा रहा है।
ii.14 जुलाई और 15 जुलाई को गांधी स्मृती, राजघाट मेंइसके लिए विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया .
=================================================================
भारत के किस प्रसिद्ध स्थान ने न्यूयॉर्क की ट्रेवल + लीजर मैगजीन (T+L) के सर्वे में विश्व के टॉप-15 शहरों में अपनी जगह बनाई है?
1. उदयपुर
2. कोच्चि
3. मुंबई
4. नई दिल्ली
5. शिमला
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 1. उदयपुर
स्पष्टीकरण:उदयपुर विश्व के टॉप-15 शहरों में शामिल : ट्रेवल एंड लीजर (टी + एल) मैगजीन
झीलों की नगरी के नाम से प्रसिद्ध राजस्थान के उदयपुर ने विश्व के टॉप-15 शहरों में अपनी जगह बनाई है।न्यूयॉर्क की ट्रेवल + लीजर मैगजीन (T+L) के सर्वे में ये चीजें सामने आई हैं।
i.विश्व में सबसे अच्छे शहराें में शामिल कर पर्यटकों ने उदयपुर को 89.54 नंबर दिए हैं।उदयपुर को 14 वां स्थान दिया गया है .
ii.ट्रेवल एंड लीजर (टी + एल) मैगजीन लगभग पांच मिलियन अपने रीडर्स के माध्यम से हर वर्ष विश्व में विभिन्न कैटेगरी में सबसे खूबसूरत शहरों का सर्वे कराती है।
=================================================================
दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच किस देश ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपने अधिकार वाले जलक्षेत्र का नाम बदलकर नॉर्थ नटूना सी (North Natuna Sea) रख दिया है ?
1. फिलीपींस
2. इंडोनेशिया
3. जापान
4. उत्तर कोरिया
5. दक्षिण कोरिया
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर -2. इंडोनेशिया
स्पष्टीकरण:इंडोनेशिया ने बदला दक्षिण चीन सागर के एक हिस्से का नाम
दक्षिण चीन सागर में तनाव के बीच इंडोनेशिया ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए अपने अधिकार वाले जलक्षेत्र का नाम बदल दिया है।इंडोनेशिया ने विशिष्ट आर्थिक क्षेत्र (समुद्री क्षेत्र पर अधिकार) के दायरे में आने वाले दक्षिण चीन सागर के उत्तरी क्षेत्र का नाम नॉर्थ नटूना सी (North Natuna Sea) रख दियाहै।
i.इंडोनेशिया के समुद्री संप्रभुता मामलों के उपमंत्री आरिफ ओग्रोसेनो ने नाम बदलने की जानकारी दी।
ii.इससे चीन के साथ उसका टकराव बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।चीन पूरे दक्षिण सागर पर अपना अधिकार जताता है। वियतनाम, ताइवान, फिलीपींस, ब्रुनेई और मलेशिया भी इस पर अपना-अपना दावा करते हैं। चीन के रवैये से इस क्षेत्र में पहले से ही टकराव की स्थिति बनी हुई है।
iii.आरिफ ने बदले नाम के साथ नया नक्शा भी जारी किया है। नाम परिवर्तन वाला क्षेत्र चीन के नाइन-डैश-लाइन (इसे 10-डैश-लाइन या 11-डैश-लाइन के नाम से भी जाना जाता है) जलक्षेत्र के अंतर्गत आता है।
=================================================================
किस डिजिटल भुगतान कंपनी ने सैमसंग पे के साथ साझेदारी में प्रवेश किया है, जिसके तहत उपभोक्ता सैमसंग हैंडसेट का उपयोग करके एक ही टैप के साथ भुगतान करने में सक्षम होंगे?
1. पेटीएम
2. पे यू मनी
3. मोबीकीविक
4. फ्रीचार्ज
5. ऑक्सीजन
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 3. मोबीकीविक
स्पष्टीकरण:मोबीकीविक और ‘सैमसंग पे’ में करार और अब ई-वॉलेट उपयोगकर्ताओं के लिए वन -टैप भुगतान सलूशन की सुविधा उपलब्ध होगी
पहले कैश का झंझट था तो अब प्लास्टिक मनी के रूप में डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड संभालने की मशक्कत करनी पड़ती है। वहीं, डिजिटल पेमेंट होने के बावजूद वॉलिट में बार-बार कैश ऐड करने जैसी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। यूजर्स को इन सब परेशानियों से निजात दिलाने के मकसद से सैमसंग ने इसी साल भारत में Samsung Pay लॉन्च किया था.
i.इसमें एक साथ 10 डेबिट एवं क्रेडिट कार्ड फीड किए जा सकते हैं .वहीं, इस ऐप में पेटीएम जैसे वॉलिट को भी जोड़ने की सहूलियत मौजूद है।
ii.अब सैमसंग ने मोबीकीविक के साथ समझौता किया है ,जिस से अब मोबीकीविक वॉलेट को भी सैमसंग पे के साथ जोड़ा जा सकेगा .
iii.अब सैमसंग पे पर उपयोगकर्ताओं को अपने मोबाइल उपकरणों पर जमा डेबिट / क्रेडिट कार्ड और वॉलेट का उपयोग करने के लिए वन- टैप पेमेंट सलूशन की सुविधा भी दी जा रही है जिस से और भी सुविधा हो जाएगी क्योंकि पहले यह सुविधा नहीं थी और सिर्फ फिंगरप्रिंट और पिन की मदद से पेमेंट किये जा सकते थे ।
=================================================================
निम्नलिखित में से किसने अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (आईफा पुरस्कार) 2017 में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता है?
1. करीना कपूर
2. सोनम कपूर
3. दीपिका पादुकोण
4. सोनाक्षी सिन्हा
5. आलिया भट्ट
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 5. आलिया भट्ट
स्पष्टीकरण:आइफा अवॉर्ड 2017 जीतने वालों की पूरी लिस्ट:
सर्वश्रेष्ठ फिल्म- नीरजा
सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- शाहिद कपूर (उड़ता पंजाब)
सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री- आलिया भट्ट (उड़ता पंजाब)
सर्वश्रेष्ठ निर्देशक- अनिरूद्द रॉय चौधरी (पिंक)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (मेल)- अनुपम खेर (एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (फीमेल)- शबाना आजमी (नीरजा)
बेस्ट डेब्यू एक्टर (मेल)- दिलजीत दोसांझ (उड़ता पंजाब)
बेस्ट डेब्यू एक्टर (फीमेल)- दिशा पाटनी (एम एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी)
वुमन ऑफ द इयर- तापसी पन्नू
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (मेल)- अमित मिश्रा (ऐ दिल है मुश्किल)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर (फीमेल)- तुलसी कुमार (एयरलिफ्ट) और कनिका कपूर (उड़ता पंजाब)
संगीत में 25 वर्षों तक अहम योगदान के लिए स्पेशल अवॉर्ड- ए आर रहमान
स्टाइल आइकन ऑफ द इयर- आलिया भट्ट
निगेटिव रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- जिम सार्भ (नीरजा)
कॉमिक रोल के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता- वरूण धवन (ढ़िशूम)
सर्वश्रेष्ठ कहानी- आयशा ढिल्लो और शकुन बत्रा (कपूर एंड सन्स)
सर्वश्रेष्ठ गीतकार- अमिताभ भट्टाचार्य (चन्ना मेरे या, ऐ दिल है मुश्किल)
सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक- प्रीतम (ऐ दिल है मुश्किल)
=================================================================
निम्नलिखित में से किसे केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) के सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है?
1. जॉन यूसुफ
2. सुशांत कुमार पांडा
3. अमीता सूरी
4. प्रणब कुमार दास
5. उपर्युक्त सभी
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 5. उपर्युक्त सभी
स्पष्टीकरण:केंद्रीय राजस्व एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) में 4 नए सदस्य नियुक्त किये गए
अप्रत्यक्ष करों की शीर्ष नीति निर्धारक संस्था केंद्रीय राजस्व एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीईसी) में चार वरिष्ठ नौकरशाहों को नियुक्त किया गया है।बोर्ड और इसके अधिकारियों की वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू करने में अहम भूमिका रही है।
*Central Board of Excise and Customs (CBEC)
प्रमुख बिंदु:
i.कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने नए सदस्यों के रूप में जॉन जोजफ, सुशांत कुमार पांडा, अमिता पुरी और प्रणव कुमार दास की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।
ii. जॉन जोजफ को हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) का इंटेलिजेंस प्रमुख बनाया गया था।
iii.बोर्ड में अध्यक्ष के अलावा अधिकतम 6 सदस्य हो सकते हैं।
=================================================================
श्रीनगर नगर निगम (एसएमसी) के ब्रांड एंबेसडर के रूप में निम्नलिखित में से कौन नियुक्त किया गया है?
1. दानियल अली
2. बिलाल डार
3. अशफाक सिद्दीकी
4. साकीब अब्दुल्ला
5. निसार मलिक
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर -2. बिलाल डार
स्पष्टीकरण:18 वर्षीय कूड़ा बीनने वाला युवक ‘बिलाल डार’ बना श्रीनगर नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर
कूड़ा बीन कर गुजर बसर कर रहे 18 वर्षीय बिलाल डार को श्रीनगर नगर निगम (सीएमसी)ने अपना ब्रांड एंबेसडर चुना है।
i.वह उत्तरी कश्मीर के बंदीपोरा जिले की वुलर झील से कूड़ा बीन कर और बोतल व जूते आदि चुनकर अपना गुजारा करता है और 150 से 200 रुपए रोजना कमाता है।
ii.नगर निगम का ब्रांड एंबेसडर चुने जाने बाद अब डार को स्पेशल युनिफोर्म और एक गाड़ी दी जाएगी। जिससे वह लोगों के पास जाकर कमर्शिलय और रेजिडेंशियल इलाकों में जाकर लोगों से मिल सकेगा।
iii.डार का काम लोगों से मिलना और उनको साफ-सफाई, कूड़ा निस्तारण और पर्यावरण आदि मुद्दे पर जागरुक करना होगा। यही नहीं डार वुलर लेक और उसकी सफाई से जुड़ी अपनी कहानी लोगों को सुनाकर उनको प्रेरित भी करेगा।
=================================================================
किस स्थान पर हरी आँखों वाले हर्मिट केकड़े की नई प्रजाति खोजी गयी है ?
1. ऑस्ट्रेलिया के वेस्ट कोस्ट
2. श्रीलंका के पूर्वी तट
3. दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट
4. जापान के पूर्वी तट
5. चीन के दक्षिण तट
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 3. दक्षिण अफ्रीका के पश्चिमी तट
स्पष्टीकरण:दक्षिण अफ्रीका में मिली हरी आँखों वाले केकड़े की नई प्रजाति
वैज्ञानिकों ने 16 जुलाई 2017 को हर्मिट केकड़े की एक अद्वितीय नई प्रजाति की खोज की है.
i. नई खोजी प्रजाति को पैरागोपागुरुस एटकिंसोनी (अंग्रेज़ी: Paragiopagurus atkinsonae) या हरी आंख वाला हर्मिट केकड़ा कहा जाता है।
ii.यह केवल 70 मिलीमीटर लंबा है और नारंगी रंग का है।
=================================================================
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए सहायक कोचों के चयन पर फैसला लेने के लिए एक चार सदस्यीय समिति बनाई है। निम्नलिखित में से कौन इस समिति का हिस्सा नहीं है?
1. सी.के. खन्ना
2. अमिताभ चौधरी
3. डायना एड्लजी
4. राहुल जोहरी
5. रवि शास्त्री
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 5. रवि शास्त्री
स्पष्टीकरण:बीसीसीआई ने सहयोगी कर्मचारियों की नियुक्तियों की समीक्षा करने के लिए समिति बनाई ,जहीर खान, राहुल द्रविड़ की नियुक्ति पर सस्पेंस बरकरार
भारतीय क्रिकेट टीम के सहयोगी स्टाफ को लेकर चल रहा विवाद अब एक नए और दिलचस्प मोड़ पर पहुंच गया है।
i.गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही सौरव गांगुली, सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्ष्मण की तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहाकार समिति (सीएसी) ने शास्त्री को मुख्य कोच नियुक्त करने के साथ ही द्रविड़ को विदेशी दौरों (टेस्ट) पर टीम का बल्लेबाजी सलाहकार और जहीर को गेंदबाजी सलाहकार नियुक्त किया था।
ii. सर्वोच्च अदालत द्वारा बीसीसीआई का कामकाज देखने के लिए बनाई गई प्रशासकों की समिति (सीओए) ने कहा है कि राहुल द्रविड़ और जहीर खान के नामों की सिर्फ सिफारिश की गई है।इस संबंध में अंतिम फैसला मुख्य कोच नियुक्त किए गए रवि शास्त्री से चर्चा के बाद ही लिया जाएगा। iii.भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने एक नई चार सदस्यीय समिति का गठन किया है जो राहुल और जहीर की नियुक्ति पर अंतिम फैसला लेगी।
iv.इस समिति में बोर्ड के कार्यवाहक अध्यक्ष सी.के. खन्ना, मानद सचिव अमिताभ चौधरी और सीओए की सदस्य तथा भारतीय महिला टीम की पूर्व खिलाड़ी डायना इडुल्जी का नाम शामिल है। समिति की बैठक के संयोजक बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी होंगे।
=================================================================
किस भारतीय स्क्वाश खिलाड़ी ने विक्टोरियन ओपन खिताब जीता है?
1. हरिंदर पाल संधू
2. ब्योमकेश सेन
3. दिविज आहुजा
4. जयंत कार्तिक
5. एलोन फर्नांडीस
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 1. हरिंदर पाल संधू
स्पष्टीकरण:स्क्वैश : हरिंदर पाल संधू ने विक्टोरियन ओपन का खिताब जीता
भारतीय दिग्गज स्क्वैश खिलाड़ी हरिंदर पाल संधू ने विक्टोरियन ओपन का खिताब जीत लिया है।
i.खिताबी मुकाबले में संधू ने ऑस्ट्रेलिया के रेक्स हैड्रिक को 77 मिनट तक चले मुकाबले में हराया।
ii.यह उनका लगातार चौथा और कैरियर का 9वां पीएसए खिताब है।
=================================================================
किस ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है?
1. शेखर नायडू
2. गोविंदन लक्ष्मणन
3. लक्ष्मीपति विजयन
4. विनय रघुरामन
5. नारायण मल्लेश्वरी
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 2. गोविंदन लक्ष्मणन
स्पष्टीकरण:लक्ष्मणन ने राष्ट्रीय अंतर राज्यीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में 5000 मीटर में स्वर्ण पदक जीता, तीन मीट रिकॉर्ड भी टूटे
एशियाई चैंपियन गोविंदन लक्ष्मणन ने राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता है।
i.तमिलनाडु का प्रतिनिधित्व कर रहे लक्ष्मणन ने पुरूषों की 5000 मीटर स्पर्धा में 14 मिनट 07.76 सेकेंड का समय निकाला।उन्होंने अगले महीने लंदन में होने वाले विश्व चैंपियनशिप के लिए भी योग्यता प्राप्त की है।
ii. उत्तराखंड के मान सिंह और महाराष्ट्र के कालीदास हिरावे क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।
iii.लक्ष्मणन ने भुवनेश्वर में आयोजित एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2017 में भी स्वर्ण पदक जीता था .
तीन मीट रिकॉर्ड भी टूटे
iv.लोगानाथन सूर्या (महिलाओं की 5000 मी), अनु राघवन (महिला 400 मीटर बाधा दौड़) और सरिता सिंह(महिला हैमर थ्रो) सभी ने मीट रिकॉर्ड बनाये.
v.लोगानाथन सूर्या (15 मिनट 46.92 सेकेंड) ने ओपी जैशा (15 मिनट 57.05) का मीट रिकॉर्ड तोड़ा.
=================================================================
मरियम मिर्ज़ाख़ानी कौन थीं ,जिनका कुछ दिन पूर्व निधन हुआ है ?
1. उपन्यास लेखक
2. अंतरिक्ष यात्री
3. गणितज्ञ
4. समुद्री जीवविज्ञानी
5. फिल्म निर्देशक
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 3. गणितज्ञ
स्पष्टीकरण:महान गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाख़ानी का निधन
गणित की दुनिया के प्रतिष्ठित सम्मान फील्ड्स मेडल जीतने वाली पहली महिला गणितज्ञ मरियम मिर्ज़ाखानी का कैंसर की वजह से अमेरिका के एक अस्पताल में निधन हो गया।
i.उनका जन्म ईरान में हुआ था और वह 40 वर्ष की थीं।
ii. मरियम कैलिफॉर्नयिा के स्टैंडफोर्ड विविद्यालय में प्रोफेसर थीं और वह चार साल से कैंसर से पीड़ित थीं।
iii. वर्ष 2014 में मरियम ने फील्ड्स मेडल जीता था जो गणितज्ञ के लिए नोबल पुरस्कार के समान है। उन्हें यह पुरस्कार इंटरनेशनल कांग्रेस ऑफ मैथमैटिशयन्स ने दिया था।
iv. वर्ष 1977 में जन्मीं मरियम, क्रांति के बाद वाले ईरान के माहौल में पली-पढ़ीं।
v.उन्होंने किशोरावस्था में ही इंटरनेशनल मैथेमैटिकल ओलंपियाड में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किए थे। उन्होंने साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पीएचडी की थी।
=================================================================
केटी प्राइस ने अपने किस अगले उपन्यास के मुखपृष्ठ का अनावरण किया है, जो इस वर्ष के अंत में उपलब्ध होगा ?
1.”प्लेइंग विद फायर ” .”Playing With Fire”
2.”प्लेइंग विद वाटर ” “Playing With Water”
3.“फायर एंड आइस ” “Fire and Ice”
4.“फायर एंड वाटर ” “Fire and Water”
5.”फायर एंड सैंड ” ”Fire and Sand”
उत्तर & स्पष्टीकरण
उत्तर – 1.”प्लेइंग विद फायर ” .”Playing With Fire”
स्पष्टीकरण:केटी प्राइस का नावेल ‘प्लेइंग विद फायर’
केटी प्राइस ने अपने अगले उपन्यास “प्लेइंग विद फायर” के मुखपृष्ठ का अनावरण किया है, जो इस वर्ष के अंत में उपलब्ध होगा
i.इस उपन्यास में इंडिगो नामक 27 वर्षीय इवेंट मैनेजमेंट की एक कहानी है, जो रेस्तरां उद्यमी कॉनर के प्यार में पड़ जाती है, जब वह अपनी नई शॉर्दीच नाइट क्लब खोलने की योजना बना रही होती है।
ii. यह नावेल 19 अक्तूबर 2017को रिलीज़ होगा।