Thursday, 6 July 2017

Current affairs on 6th july

Current affairs on 6th july



   * वह शहर जहां भारत के सबसे बड़े ग्लोबल स्किल पार्क का उद्घाटन किया गया – भोपाल

•    भारतीय मूल के उस छात्र का नाम जिसने हाल ही में यूएस ओरेटर प्रतियोगिता जीती – जेजे सिंह कपूर

•    वह स्थान जहां प्रागैतिहासिक काल के टी-रेक्स श्रेणी के मगरमच्छ के अवशेषों की खोज की गयी – मेडागास्कर

•    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इज़राइल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान निम्नलिखित में से इस प्रसिद्ध होटल में ठहरे हैं – किंग डेविड होटल

•    भारत के पीएम नरेंद्र मोदी इज़राइल के प्रधानमंत्री नेतन्याहू के साथ इस फूलों के फार्म को देखने गये – दांजिगेर

•    पाकिस्तान टेस्ट किक्रेट टीम का कप्तान जिसे नियुक्त किया गया- सरफराज अहमद

•    हिमाचल प्रदेश के डीजीपी जिसे नियुक्त किया गया- सुमेश गोयल

•    जिस देश ने विशाल गैस क्षेत्र के विकास हेतु ईरान को 11 अरब डॉलर देने का प्रस्ताव दिया है- भारत

•    स्विट्जरलैंड के बैंक में जमा धन रखने के मामले में भारत फिसलकर जिस स्थान पर आ गया है-88वें

•    विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कांगो में जिस बीमारी का अंत घोषित किया है- इबोला

•    केंद्र सरकार और  एडीबी ने जिस राज्य में सड़क संपर्क बढ़ाने हेतु 220 मिलियन डॉलर का समझौता किया है- राजस्थान

•    टाटा ग्लोबल बेवरेजेस का चेयरमैन जिसे नियुक्त किया गया- एन. चंद्रशेखरन

•    जीएसटी के लागू होते ही भारत के जितने राज्यों में चुंगी (चेक पोस्ट) समाप्त हो गयी है- 22

•    जिस यूरोपीय देश ने फिशरीज़ कन्वेंशन से बाहर निकलने की घोषणा की है- यूनाइटेड किंगडम

•    अभिनेता मिनिकेतन दास का हाल ही में निधन हो गया. वे जिस भाषा की फिल्मों के प्रसिद्द कलाकार थे- ओडिया

No comments:

Post a Comment