Daily Current Affairs - 11/04/2017
• जिस देश के वित्त मंत्री ने वहां की जनता की कमाई को टैक्स मुक्त किया-
ANS -
सऊदी अरब
• इन्हें हाल ही में भारतीय रिज़र्व बैंक के कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया –
ANS -
मालविका सिन्हा
• भारतीय मूल की महिला जिन्हें लंदन की एक अदालत में पहली अश्वेत महिला जज बनने का अवसर प्राप्त हुआ –
ANS -
अनुजा धीर
• इस फार्मूला वन ड्राईवर ने हाल ही में चीनी ग्रां प्री ख़िताब जीता –
ANS -
लुईस हैमिलटन
• भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी पहली मौद्रिक नीति की समीक्षा में रेपो रेट रखा गया –
ANS -
यथावत
• भारतीय रेलवे द्वारा तत्काल टिकट कैंसिल करवाने पर इतना रिफंड दिए जाने की घोषणा की गयी –
ANS -
50%
• भारत और ऑस्ट्रेलिया के मध्य 10 अप्रैल 2017 को जितने समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए-
ANS -
6
• जिस देश से चीन के मध्य पहली मालगाड़ी हाल ही में एसेक्सप से रवाना की गई -
ANS -
ब्रिटेन
• रेलिगेयर एंटरप्राइजेज ने रेलिगेयर हेल्थ इंश्योरेंस में अपनी पूरी 80 फीसद हिस्सेदारी जिस कंपनी को बेचने की घोषणा की-
ANS -
ट्रू नॉर्थ
• स्पेन की पहली महिला रक्षा मंत्री का उनके आवास पर निधन हो गया, उनका नाम -
ANS -
कार्मेन चाकोन
• जिस संस्था ने जिला अस्पतालों को रैंक करने हेतु सूचकांक की शुरुआत की है-
ANS -
नीति आयोग
• भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन ने जिस भारतीय खेल फेडरेशन को संबद्धता प्रदान की है-
ANS -
बॉक्सिंग
• मुक्ता दत्ता तोमर जिस देश में भारत की एम्बेसडर नियुक्त की गयी हैं-
ANS -
जर्मनी
• 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कांर, 2016 की घोषणा हो गयी है. इन पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार जिसे दिया गया है-
ANS -
अक्षय कुमार
• मलाला युसूफजई सबसे युवा 'शांति हेतु संयुक्त राष्ट्र की संदेशवाहक' बनीं हैं. वे जिस देश से सम्बन्ध रखती हैं-
ANS - पाकिस्तान
No comments:
Post a Comment