Current affairs on 15th and 16th December 2017
This blog provide complete exam materials for various exam Like Tet,Htat,Tat,police exam,Clerk exam, Gpsc Exam,panchayatclerk exam and other Gujarat Level Exams.
please connect with us only on
EXAMRAHI.BLOGSOT.IN http://examraahi.blogspot.com/
From Web EXAM RAAHI, you can Get various Related Like General knowledge,
Gujarat Totally General knowledge,English Grammar, Gujarati Grammar,Gujarati Literature, maths,science and other more materials For exams complete preparation stay connected.
EXAM RAAHI also a educational website and here we given all types of Educational news .
we can add post from some leading gujarati news papers like Sandesh,
Divya bhaskar, Gujarat samachar, Akila , Sanj samachar and many more.
We are happy to inform, we put Latest and trusted competitive exams material from trusted sources.
So daily visit and stay connected with getting all type of news like Job, Result,CCC, Teachers related, Admission, study material, GK, Question bank, and many more.
Current affairs on 15th and 16th December 2017
Current affairs
1.हाल ही में किस देश के संसदीय चुनाव में वाम गठबंधन ने दो तिहाई सीटों पर विजय प्राप्त की ?
उत्तर- नेपाल |
2. श्रीलंका ने हंबनटोटा बंदरगाह को कितने वर्षो हेतु औपचारिक रूप से चीन को सौंप दिया ?
उत्तर- 99 साल |
3.विश्व की प्रसिद्ध ऑनलाइन डिक्शनरी मीरियम-वेबस्टर ने किस शब्द को वर्ष 2017 का सबसे चर्चित शब्द घोषित किया ?
उत्तर- फेमिनिज्म |
4.हाल ही में किस पहली परमाणु पनडुब्बी को भारतीय नौसेना में सम्मिलित किया गया ?
उत्तर- आईएनएस कलावरी |
5.हाल ही में किस राज्य ने नर्मदा और पार्वती नदियों को आपस में जोड़ने की परियोजना को मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर- मध्य प्रदेश |
6.भारत ने विश्व बैंक के साथ किस परियोजना हेतु 250 मिलियन अमरीकी डॉलर के आईबीआरडी ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए ?
उत्तर- संकल्प परियोजना |
7. हाल ही में किस फिल्म निर्देशक का निधन हुआ ?
उत्तर- नीरज वोरा |
8.ओकला द्वारा जारी स्पीडटेस्ट ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार मोबाइल इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग कितने स्थान पर है ?
उत्तर- 109वें |
9.हाल ही में किस राज्य की कैबिनेट ने संगठित अपराध से निपटने हेतु यूपीकोका विधेयक को मंजूरी प्रदान की ?
उत्तर- उत्तर प्रदेश |
10.हाल ही में किस देश के उपराष्ट्रपति को भ्रष्टाचार मामले में 6 साल की कैद की सज़ा सुनाई गयी ?
उत्तर- इक्वाडोर |
11.किस देश में हाल ही में चलती हुई बुलेट ट्रेन में दरार का मामला सामने आया ?
उत्तर- जापान |
12.हाल ही में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खनन मामले में किस आईएएस अफसर को निलंबित करने का आदेश दिया ?
उत्तर- राजीव रौतेला |
13.हाल ही में राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण दिवस कब मनाया गया ?
उत्तर- 14 दिसम्बर |
14.हाल ही में एशियाई मुक्केबाजी परिसंघ के सर्वश्रेष्ठ युवा बॉक्सर के रूप में किसे चुना गया ?
उत्तर- सचिन सिवाच |
15.किस शहर की पुलिस की यूनिफॉर्म में कृष्ण के लोगो वाला बैज लगाये जानें की घोषणा हुई ?
उत्तर- मथुरा |
16.हाल ही में फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में कितने प्रतिशत वृद्धि की घोषणा की ?
उत्तर- 0.25% |
17.महाराष्ट्र सरकार ने पिछड़े वर्गों के लिए नॉन-क्रीमीलेयर की सीमा बढ़ाकर कितनी कर दी ?
उत्तर- 8 लाख |
18.आईएनएस कलवरी को किस देश के सहयोग से सबमरीन प्रॉजेक्ट-75 के अंतर्गत बनाया गया ?
उत्तर- फ्रांस |
19.हाल ही में किस राज्य सरकार ने परेशानी मुक्त शासन हेतु एक डिजिटल प्लेटफॉर्म "सेवा सिंधु" लॉन्च करने की घोषणा की ?
उत्तर- कर्नाटक |
20.हाल ही में किस बौद्ध भिक्षु को अंतर्राष्ट्रीय बौद्ध परिसंघ के नए महासचिव के रूप में नियुक्त किया गया ?
उत्तर-धम्मपाईिया |
Current affairs in detail..
1. हाल ही में ‘हिंदू हेल्थ अंबेस्डर’ और ‘एक मुट्ठी अनाज’ योजना कहाँ पर शुरू की गई है?
‘हिंदू हेल्थ अंबेस्डर’ और ‘एक मुट्ठी अनाज’ योजना अमृतसर में शुरू की गई है| इस योजना के तहत सभी हिन्दूओं को एक थैली दी जायेगी, जिसमें वह रोजाना एक मुट्ठी अनाज डालेंगे| यह थैली उसके घर पर एक महीने तक रहेगी| इससे इकट्ठा किया गया अनाज गरीब, जरूरतमंद परिवारों को दिया जायेगा|
2. हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के उप-महानिदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है?
विश्व स्वास्थ्य संगठन के उप-महानिदेशक के रूप में सौम्या स्वामीनाथन को नियुक्त किया गया है| सौम्या स्वामीनाथन एक भारतीय बाल रोग विशेषज्ञ और नैदानिक वैज्ञानिक हैं जो कि तपेदिक पर अपने काम के लिए जानी जाती हैं। सौम्या वर्तमान में स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग – स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण में सचिव के पद पर कार्यरत है|
3. हाल ही में दुनिया के पहले कृत्रिम बुद्धि वाले राजनीतिज्ञ का नाम क्या रखा गया है?
दुनिया के पहले कृत्रिम बुद्धि वाले राजनीतिज्ञ का नाम ‘सैम’ रखा गया है| यह आवास, शिक्षा, आव्रजन संबंधी नीतियों जैसे स्थानीय मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब दे सकता है| इसके रचनाकार न्यूजीलैंड के उघमी निक गेरीटसन है|
4.लच्छित बोर्फुकन कौन थे?
लच्छित बोर्फुकन असम के कमांडर और बोरफुकैन थे| इन्होनें 1671 के साराघाट युद्ध में तत्कालीन महाराज रामसिंह प्रथम की कमान में नेतृत्व किया था| हाल ही में असम के मुख्यमंत्री सरबानंद सोनोवाल ने लच्छित बोर्फुकन के आदर्शों के तहत लच्छित दिवस मनाया जाना प्रस्तावित किया है|
5. मांगी बाई कौन थी?
मांगी बाई राजस्थानी लोक गायिका थी| इन्हें अपनी मांड गायकी की संगीत शिक्षा अपने पिता कमल राम से प्राप्त हुई थी| इन्हें राजस्थान संगीत नाटक अकादमी द्वारा मांड गायिका की उपाधि से सम्मानित किया जा चुका है| हाल ही में इनका निधन हो गया है|
6. हाल ही में मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब किसने जीता है?
मिस यूनिवर्स 2017 का खिताब दक्षिण अफ्रीका की डेमी-ले-नेल-पीटर्स ने जीता है| पीटर्स ने यह ख़िताब दुनियाभर की 92 सुंदरियों को हराकर जीता है| इस प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहीं 21 साल की श्रद्धा शशिधर टॉप-10 में भी जगह नहीं बना सकीं। भारत की ओर से आखिरी बार 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। इनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं।
7. हाल ही में आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप किसने जीती है?
आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप भारत के पंकज अडवाणी ने जीती है| पंकज का यह 18वां वर्ल्ड टाइटल है| पंकज ने आईबीएसएफ वर्ल्ड स्नूकर चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में ईरान के आमिर सरखोश को 19-71, 79-53, 98-23, 69-62, 60-05, 0-134, 75-07, 103-4, 77-13, 67-47 से हराकर यह ख़िताब जीता है| । यह आडवाणी का स्नूकर के इस मुख्य फॉर्मेट में तीसरा खिताब है। इससे पहले वे 2003 और 2016 में चैंपियन बने थे। यह इनका इस महीने तीसरा खिताब है।
8. हाल ही में डेविस कप ख़िताब किस देश ने जीता है?
डेविस कप ख़िताब फ़्रांस ने जीता है| फ़्रांस के डेविस कप के फाइनल मुकाबले में बेल्जियम को 6-3, 6-2 से हराकर यह ख़िताब जीता है| फ़्रांस ने 10वीं बार डेविस कप ख़िताब जीता है| फ्रांस की टीम 16 साल बाद चैंपियन बनी है। इससे पहले, फ्रांस ने 2001 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। अमेरिका सबसे ज्यादा 32 बार डेविस कप चैंपियन बन चुका है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 28 खिताब के साथ दूसरे नंबर पर है। फ्रांस डेविस कप खेलने वाले देशों की रैंकिंग में नंबर-1 पर पहुंच गया है।
9. हाल ही में नॉट इवन पेटल ऑफ रोज’ फेस्टिवल कहाँ पर मनाया जा रहा है?
नॉट इवन पेटल ऑफ रोज’ फेस्टिवल कोलम्बिया में मनाया जा रहा है| यह फेस्टिवल इंटरनेशनल डे फॉर इलिमिनेशन ऑफ वायलेंस अगेंस्ट वुमन का हिस्सा है।इस फेस्टिवल को मनाने का उद्देश्य लोगों को इस बारे में जागरुक करना है कि दुनिया भर की महिलाएं रोजाना किसी न किसी तरह की हिंसा की शिकार होती हैं। इसमें रेप से लेकर घरेलू हिंसा और कई तरह की मानसिक प्रताड़ना भी शामिल है लेकिन अमूमन इसे नजरअंदाज कर दिया जाता है।
10. राष्ट्रीय दुग्ध दिवस कब मनाया जाता है?
राष्ट्रीय दुग्ध दिवस प्रतिवर्ष 26 नवंबर को मनाया जाता है| यह दिवस भारत में श्वेत क्रांति के जनक डॉ. वर्गीज कुरियन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में रूप में मनाया जाता है| पहली बार यह दिवस इंडियन डेयरी एसोसिएशन द्वारा 26 नवंबर 2014 को मनाया गया था|
No comments:
Post a Comment