Current affairs on 4th
December 2017
Current affairs on 4th December 2017
This blog provide complete exam materials for various exam Like Tet,Htat,Tat,police exam,Clerk exam, Gpsc Exam,panchayatclerk exam and other Gujarat Level Exams.
please connect with us only on
EXAMRAHI.BLOGSOT.IN http://examraahi.blogspot.com/
From Web EXAM RAAHI, you can Get various Related Like General knowledge,
Gujarat Totally General knowledge,English Grammar, Gujarati Grammar,Gujarati Literature, maths,science and other more materials For exams complete preparation stay connected.
EXAM RAAHI also a educational website and here we given all types of Educational news .
we can add post from some leading gujarati news papers like Sandesh,
Divya bhaskar, Gujarat samachar, Akila , Sanj samachar and many more.
We are happy to inform, we put Latest and trusted competitive exams material from trusted sources.
So daily visit and stay connected with getting all type of news like Job, Result,CCC, Teachers related, Admission, study material, GK, Question bank, and many more.
Current affairs on 4th December 2017
આજ નો ઇતિહાસ....
વ્યક્તિ વિશેષ અને આજ ના દિવસેે બનેલી ઘટનાના સંદર્ભમાં...
Current affairs on 4th December 2017
Current affairs
1.हाल ही में किस दिग्गज नामक कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन पर डाटा को बेहतर ढंग से प्रबंधित करने हेतु डैटली ऐप का शुभारंभ किया ?
उत्तर- गूगल |
2.मीराबाई चानू ने किस देश में आयोजित विश्व भारोत्तोलन प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता ?
उत्तर- अमेरिका |
3.भारतीय वायु सेना ने आसमान में किस परिवहन विमान में उसकी निर्धारित क्षमता से अधिक अवधि के लिए उड़ान भरने के लिए हवा से हवा में ईंधन भरने में सफलता प्राप्त किया ?
उत्तर- एम्ब्रायर |
4.हाल ही आरआरटीएस परियोजना को लागू करने हेतु भारत-स्पैनिश तकनीकी-वाणिज्यिक समझौते के आधार पर प्रथम चरण में कितने आरआरटीएस गलियारों को कार्यान्वयन की प्राथमिकता दी गई ?
उत्तर- तीन |
5.हाल ही में दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए एशिया और प्रशांत दशक की उच्चस्तरीय अंतः सरकारी मध्य समीक्षा बैठक किस देश में आयोजित हुई ?
उत्तर- चीन |
Read Also: प्रतियोगिता परीक्षा के लिए तैयारी कहाँ से और कैसे Start करे
6.हाल ही में भारत एवं किस देश की सेना के मध्य संयुक्त युद्धाभ्यास 'अजेय वारियर 2017' प्रारम्भ हुआ ?
उत्तर- यूके |
7.मुंबई उच्च न्यायालय ने हाल ही में किस राज्य सरकार को संशोधित मनोधैर्य योजना अधिसूचित करने का आदेश दिया ?
उत्तर- महाराष्ट्र |
8.हाल ही में किस संस्थान ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से देश के प्रत्येक जिले में ट्रॉमा सेंटर बनाने का आदेश दिया ?
उत्तर- उच्चतम न्यायालय |
9. भारतीय तीरंदाजों ने किस स्थान पर आयोजित एशियाई चैम्पियनशिप में तीन स्वर्ण, चार रजत और दो कांस्य पदक जीते ?
उत्तर- ढाका |
10.कृषि और पादप स्वच्छता के क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत और किस देश के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए ?
उत्तर- इटली |
Read Also: Last Minute Tips For प्रतियोगी परीक्षा
11.किस शहर ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप शिखर सम्मेलन के 15 वें संस्करण का आयोजन किया ?
उत्तर- नई दिल्ली |
12.किस फिल्म ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए स्वर्ण मयूर पुरस्कार जीता ?
उत्तर- 120 बीट्स प्रति मिनट |
13.भारत के 48 वें अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता महिला पुरस्कार किसे दिया गया ?
उत्तर- पार्वती थिरुवोत कोट्टूवत्ता |
14.भारतीय मूल की किस महिला नेता को अमेरिका की पहली महिला सिख मेयर घोषित किया गया ?
उत्तर- प्रीत डिडबल |
15.भारतीय रेलवे के अनुसार हाल ही में रेल आरक्षण केंद्रों पर किस मोबाइल ऐप के माध्यम से टिकट बुक होंगे ?
उत्तर- भीम |
Read Also: Current Affairs की तैयारी कैसे करे
16.हाल ही में केंद्रीय लोक सेवा आयोग में सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- स्मिता नागराज |
17.हाल ही में किस परियोजना के अंतर्गत भारतीय रेलवे, क्षेत्रीय रेलवे कार्यालय को राजधानी और शताब्दी ट्रेनों के सौंदर्य और यात्रियों के अनुकूल कोच बनाये जाने की घोषणा की गई ?
उत्तर- स्वर्ण |
18.हाल ही में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सद्भावना राजदूत के रुप में किसे नियुक्त किया गया ?
उत्तर- दीया मिर्जा |
19.राजस्थान में स्थापित होने वाली सुरक्षा और आतंकवाद के वैश्विक केंद्र के लिए केंद्र सरकार द्वारा कितनी राशि स्वीकृत हुई ?
उत्तर- 275 करोड़ रुपये |
20.विश्व भर में एड्स दिवस कब मनाया जाता है ?
उत्तर- 01 दिसम्बर |
No comments:
Post a Comment